शिमलाःप्रदेश में मौसम विभाग के येलो अलर्ट के बाद शुक्रवार देर शाम प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई, जबकि रोहतांग सहित उचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है. राजधानी शिमला में भी देर रात बारिश हुई और सुबह जहां आसमान में बादल छाए हुए थे वहीं, दस बजे बारिश शुरू हो गई और करीब आधे घंटे तक बूंदाबांदी हुई.
बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी
जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने दो दिन तक बारिश बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था. आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
रविवार से फिर होगा मौसम साफ
जानकारी देते हुए मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहना है कि बीते दिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, जबकि निचले क्षेत्रों में आज बारिश हो रही है. आज अधिकतर क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा और इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.