हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Weather: प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, चोटियों पर बर्फबारी और कुछेक निचले क्षेत्रों में बारिश - शिमला में येलो अलर्ट जारी

शुक्रवार देर शाम प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई, जबकि रोहतांग सहित उचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने हिमाचल में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, शिमला में दस बजे बारिश शुरू हो गई और करीब आधे घंटे तक बूंदाबांदी जारी रही.

weather update of himachal pradesh
शिमला में हुई बारिश

By

Published : Feb 27, 2021, 12:37 PM IST

शिमलाःप्रदेश में मौसम विभाग के येलो अलर्ट के बाद शुक्रवार देर शाम प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई, जबकि रोहतांग सहित उचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है. राजधानी शिमला में भी देर रात बारिश हुई और सुबह जहां आसमान में बादल छाए हुए थे वहीं, दस बजे बारिश शुरू हो गई और करीब आधे घंटे तक बूंदाबांदी हुई.

बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी

जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने दो दिन तक बारिश बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था. आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

शिमला में हुई बारिश

रविवार से फिर होगा मौसम साफ

जानकारी देते हुए मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहना है कि बीते दिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, जबकि निचले क्षेत्रों में आज बारिश हो रही है. आज अधिकतर क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा और इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पढ़ें:अप्रैल तक शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगाने का प्रस्ताव तैयार, सरकार की मंजूरी का इंतजार

उन्होंने कहा कि मौसम साफ रहने से तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, लेकिन बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, रविवार से फिर से मौसम साफ हो जाएगा.

ऊना में तापमान 32 डिग्री

फरवरी महीने में मैदानी इलाकों में गर्मी से हाल बेहाल होने लगे हैं. बीते दिन ऊना में तापमान 32.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि 14 साल बाद इतना अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले 2007 में फरवरी में इतना अधिक तापमान रिकॉर्ड किया था. इसके अलावा अन्य हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

पढ़ें:राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार, 5 विधायकों पर FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details