शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने 11 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.
राजधानी शिमला में आज अधिकतम तापमान 16°c और न्यूनतम तापमान 6°c रहेगा.
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 20°c और न्यूनतम तापमान 7°c रहेगा.
चंबा में अधिकतम तापमान 20°c और न्यूनतम तापमान 3°c रहेगा.
हमीरपुर में अधिकतम तापमान 20°c और न्यूनतम तापमान 7°c रहेगा.
कांगड़ा में अधिकतम तापमान 16°c और न्यूनतम तापमान 5°c रहेगा.