शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने करवट बदल ले ली है. मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. बीते दिन शिमला समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन कुछ स्थानों पर ही बर्फबारी और बारिश हुई है.
वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान भारी बर्फबारी की भी संभावना है.
वहीं, आज प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में और न्यूनतम तापमान लाहौल स्पीति में रहेगा. ऊना में अधिकतम तापमान 21°c और न्यूनतम तापमान 5°c रहेगा. वहीं, लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान -1°c और न्यूनतम तापमान -3°c रहेगा.
राजधानी शिमला में आज अधिकतम तापमान 10°c और न्यूनतम तापमान -1°c रहेगा.
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 19°c और न्यूनतम तापमान 6°c रहेगा.
चंबा में अधिकतम तापमान 14°c और न्यूनतम तापमान 5°c रहेगा.
हमीरपुर में अधिकतम तापमान 19°c और न्यूनतम तापमान 6°c रहेगा.