हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में कहां कैसा रहेगा तापमान, जानिए यहां

By

Published : Jan 5, 2021, 7:40 AM IST

प्रदेश में आज ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर ,सोलन, सिरमौर में भारी बारिश और ओलावृष्टि होगी, जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की आशंका है. वहीं, आज प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में और न्यूनतम तापमान लाहौल स्पीति में रहेगा. ऊना में अधिकतम तापमान 21°c और न्यूनतम तापमान 5°c रहेगा. वहीं, लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान -1°c और न्यूनतम तापमान -3°c रहेगा.

WEATHER UPDATE OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल मौसम

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने करवट बदल ले ली है. मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. बीते दिन शिमला समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन कुछ स्थानों पर ही बर्फबारी और बारिश हुई है.

वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान भारी बर्फबारी की भी संभावना है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, आज प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में और न्यूनतम तापमान लाहौल स्पीति में रहेगा. ऊना में अधिकतम तापमान 21°c और न्यूनतम तापमान 5°c रहेगा. वहीं, लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान -1°c और न्यूनतम तापमान -3°c रहेगा.

राजधानी शिमला में आज अधिकतम तापमान 10°c और न्यूनतम तापमान -1°c रहेगा.

बिलासपुर में अधिकतम तापमान 19°c और न्यूनतम तापमान 6°c रहेगा.

चंबा में अधिकतम तापमान 14°c और न्यूनतम तापमान 5°c रहेगा.

हमीरपुर में अधिकतम तापमान 19°c और न्यूनतम तापमान 6°c रहेगा.

कांगड़ा में अधिकतम तापमान 11°c और न्यूनतम तापमान 4°c रहेगा.

किन्नौर में अधिकतम तापमान 4°c और न्यूनतम तापमान -2°c रहेगा.

कुल्लू में अधिकतम तापमान 13°c और न्यूनतम तापमान 7°c रहेगा.

लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान -1°c और न्यूनतम तापमान -3°c रहेगा.

मंडी में अधिकतम तापमान 17°c और न्यूनतम तापमान 4°c रहेगा.

सिरमौर में अधिकतम तापमान 20°c और न्यूनतम तापमान 9°c रहेगा.

सोलन में अधिकतम तापमान 16°c और न्यूनतम तापमान 6°c रहेगा.

ऊना में अधिकतम तापमान 21°c और न्यूनतम तापमान 5°c रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details