शिमलाःहिमाचल में फिलहाल अभी बारिश और ओलावृष्टि से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में चार जून तक मौसम खराब बना रहेगा. विभाग की ओर से 31 मई तक भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि उसके बाद भी मौसम खराब बना रहेगा.
शुक्रवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतवानी जारी की गई है. आज शाम 5:30 बजे तक 9 जिलो में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. सिरमौर, सोलन, शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा मंडी में भारी बारिश जबकि शिमला, सोलन, सिरमौर, में भारी ओलावृष्टि की चेतवानी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है.
राजधानी शिमला में सुबह से रुक रुक कर हल्की बारिश हो रही है, जिससे तापमान में कमी आई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि प्रदेश में 4 जून तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. बारिश होने से तापमान में भी कमी आई है. आगामी दिनों में मौसम खराब बने रहने से तापमान में ओर भी गिरवाट आएगी.