हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Himachal Weather: ऊना में सीजन का सबसे गर्म दिन, शिमला में तापमान पहुंचा 25 डिग्री - हिमाचल मौसम की न्यूज

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिन गर्मी में और बढ़ोत्तरी होगी. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि ऊना में सीजन का अब तक का सबसे अधिक गर्म दिन रहा.

himachal weather update news
himachal weather update news

By

Published : May 19, 2020, 8:30 PM IST

शिमलाः गर्मी से अब पहाड़ भी तपना शुरू हो गए हैं. दो दिन से धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऊना में सीजन का सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया है. मंगलवार को ऊना में तापमान 39 डिग्री पहुंच गया है जबकि शिमला में तापमान 25 डिग्री पहुंचा है.

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिन गर्मी में और बढ़ोतरी होगी. प्रदेश में आगामी दो दिन मौसम साफ रहने वाला है. जिसके चलते तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है. मंगलवार को राजधानी में आसमान में कुछ देर के लिए हल्के बादल छाए रहे जबकि मैदानी इलाकों में धूप खिली रही. अब धूप से दिन में लोगो का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि ऊना में सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन रहा.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि आगामी समय में मौसम साफ रहने से तापमान में ओर बढ़तरी दर्ज की जा सकती है. प्रदेश में दो दिन बाद कुछ एक स्थानों पर मौसम खराब होगा जबकि अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा. बता दें कि प्रदेश में पिछले दो दिन से अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ बना हुआ है और धूप खिलने से तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. मैदानी इलाकों में ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर में लोगों को गर्मी सताने लगी है.

ये भी पढ़ें-कोरोना से जंग: मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने HRTC कर्मचारियों को दी फेस शील्ड्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details