शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश में आज से ऊंचाई और मध्यवर्ती इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं, विभाग की ओर से 21 मार्च को बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने 21 मार्च से सात जिलों में बारिश के साथ अंधड़ की चेतावनी जारी की है. विभाग की ओर से बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.