हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Weather Forecast: जानिए आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

हिमाचल से आखिरकार मानसून विदा हो गया. प्रदेश में 13 जून को मानूसन से दस्तक दी थी और इस बार सामान्य से दस फीसदी कम बारिश दर्ज की गई. हालांकि ,कुछ क्षेत्रों में मानसून में जमकर बारिश हुई. मानसून सीजन में प्रदेश में सामान्य तौर पर 765 मिलीमीटर वर्षा की अपेक्षा इस बार 687 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

मौसम का हाल
मौसम का हाल

By

Published : Oct 9, 2021, 7:19 AM IST

Updated : Oct 9, 2021, 8:02 AM IST

शिमला:देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर अभी भी जारी है. कई राज्यों में आज भी बारिश के आसार हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक, गोवा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य प्रदेश और दक्षिण गुजरात में हल्की बारिश की संभावना है.

वहीं, हिमाचल से आखिरकार मानसून विदा हो गया. प्रदेश में 13 जून को मानूसन से दस्तक दी थी और इस बार सामान्य से दस फीसदी कम बारिश दर्ज की गई. हालांकि ,कुछ क्षेत्रों में मानसून में जमकर बारिश हुई. मानसून सीजन में प्रदेश में सामान्य तौर पर 765 मिलीमीटर वर्षा की अपेक्षा इस बार 687 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. वहीं, इस साल मानसून में 1135.64 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है और 453 लोगों की जान भी गई.

वीडियो
जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 24°C 14°C
सोलन 30°C 15°C
हमीरपुर 31°C 18°C
मंडी 32°C 16°C
बिलासपुर 33°C 19°C
ऊना 35°C 21°C
कांगड़ा 31°C 19°C
सिरमौर 29°C 20°C
कुल्लू 30°C 15°C
चंबा 31°C 15°C
किन्नौर 20°C 7°C
लाहौल-स्पीति 19°C 5°C

ये भी पढ़ें:भारत के लिए खतरा बन रही हिमालय में ग्लेशियर से बनी झीलें, शोध में हुआ खुलासा

Last Updated : Oct 9, 2021, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details