Weather Update of Himachal: तेजी से बदल रहा पूरे उत्तर भारत का मौसम, जानें हिमाचल का हाल
हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात का (snowfall in himachal) दौर जारी है. लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कई इलाकों में बर्फ की मोटी चादर बिछ (snowfall in lahaul spiti) गई है. मौसम विभाग ने 6 दिसंबर को बर्फबारी और बारिश की संभावना (weather update of himachal) जताई है. वहीं, ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी की वजह से एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गयी है.
फोटो.
By
Published : Dec 6, 2021, 9:06 AM IST
शिमला: Weather Update of Himachal: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत का मौसम तेजी से बदलने लगा है. वहीं, चक्रवात जवाद के कमजोर होकर गहरे दबाव में बदलने के साथ मौसम विभाग ने जानकारी साझा की है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ बना है. जिसकी वजह से मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है.
आईएमडी (Indian meteorological department) ने जम्मू-कश्मीर समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में दो दिन यानी सोमवार और मंगलवार को बर्फबारी और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. कश्मीर के मैदानी इलाकों में दो से तीन इंच जबकि और ऊंचाई वाले स्थानों पर छह से साथ इंच तक बर्फबारी हो सकती है.
वीडियो.
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग (meteorological department shimla) ने 6 दिसंबर यानी आज मौसम खराब रहने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है. रविवार को रोहतांग, बारालाचा, कुंजुम दर्रा, कोकसर, सिस्सू, साच पास, अटल टनल नॉर्थ पोर्टल समेत कई इलाकों में बर्फबारी (snowfall in himachal) हुई, जिससे प्रदेश और पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती जिलों में ठंड काफी बढ़ गई है.
जिला
अधिकतम तापमान
न्यूनतम तापमान
शिमला
15°C
6°C
सोलन
20°C
5°C
हमीरपुर
21°C
6°C
मंडी
20°C
4°C
बिलासपुर
22°C
7°C
ऊना
24°C
7°C
कांगड़ा
18°C
8°C
सिरमौर
20°C
11°C
कुल्लू
19°C
5°C
चंबा
19°C
4°C
किन्नौर
10°C
-3°C
लाहौल-स्पीति
6°C
-5°C
वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति जिले में माइनस 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तामपान ऊना जिले में 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर जिले में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.