हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Weather Update of Himachal: देश के कई हिस्सों में बदला मौसम का मिजाज, जानें हिमाचल का हाल - हिमाचल में बारिश

आज देश के कई राज्यों में बारिश (alert for rain) के आसार हैं. जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, और तेलंगाना के एक या दो हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी, गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में बीते दिन कई हिस्सों में बारिश (heavy rainfall in himachal) हुई, जबकि कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई है.

Weather Update of Himachal
मौसम अपडेट

By

Published : May 5, 2022, 8:08 AM IST

शिमला:देश-प्रदेश के कई हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी के प्रकोप से लोगों को राहत मिली है. देश के कई राज्यों में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राजस्थान, पंजाब, दिल्ली तथा हरियाणा में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है. अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु और केरल के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, और तेलंगाना के एक या दो हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी, गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में बीते दिन कई हिस्सों में बारिश (heavy rainfall in himachal) हुई, जबकि कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई है.

बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं फसलों पर ओलावृष्टि कहर बनकर बरसी है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल (Meteorological department director Surendra Paul) का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 मई तक मौसम खराब (weather forecast of himachal pradesh) रहेगा.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 24°C 11°C
सोलन 30°C 15°C
हमीरपुर 32°C 18°C
मंडी 30°C 16°C
बिलासपुर 35°C 20°C
ऊना 34°C 20°C
कांगड़ा 30°C 18°C
सिरमौर 33°C 21°C
कुल्लू 29°C 14°C
चंबा 24°C 14°C
किन्नौर 19°C 6°C
लाहौल-स्पीति 14°C 3°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान (weather forecast of himachal) की बात करें तो सबसे कम तापमान किन्नौर में 6 और लाहौल-स्पीति में 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बिलासपुर में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा ऊना में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details