शिमला: बिहार के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो उत्तर पूर्व दिशा में आगे बढ़ेगा और फिर धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा. हालांकि बिहार के कुछ हिस्सों में 5 अक्टूबर तक जोरदार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघायल, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड के कुछ हिस्सों अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.