हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Weather Forecast: देश के इन राज्यों में आज हो सकती है हल्की बारिश

हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से लोगों को निजात मिलने वाली है. प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 6 अक्टूबर के बाद मौसम में तब्दीली देखने को मिलेगी.

weather update of himachal pradesh on 4 october
फोटो.

By

Published : Oct 4, 2021, 8:23 AM IST

शिमला: बिहार के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो उत्तर पूर्व दिशा में आगे बढ़ेगा और फिर धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा. हालांकि बिहार के कुछ हिस्सों में 5 अक्टूबर तक जोरदार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघायल, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड के कुछ हिस्सों अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

वीडियो.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से लोगों को निजात मिलने वाली है. प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 6 अक्टूबर के बाद मौसम में तब्दीली देखने को मिलेगी.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 31°C 18°C
सोलन 33°C 23°C
हमीरपुर 32°C 22°C
मंडी 31°C 18°C
बिलासपुर 33°C 23°C
ऊना 34°C 23°C
कांगड़ा 28°C 18°C
सिरमौर 26°C 21°C
कुल्लू 31°C 19°C
चंबा 30°C 20°C
किन्नौर 22°C 10°C
लाहौल-स्पीति 21°C 08°C

ये भी पढ़ें: युवा सम्मेलन की समाप्ति के बाद धाम खाने निकले लोग, केंद्रीय मंत्री अकेले इकट्ठा करने लगे खाली बोतलें

ABOUT THE AUTHOR

...view details