Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में आफत बनकर बरसी बारिश, जानें हिमाचल का हाल - जानें मौसम का हाल
हिमाचल प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरसी है. लाहौल घाटी में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. अभी भी कई पर्यटक लाहौल घाटी में फंसे हैं. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के मैदानी एवं मध्य पर्वतीय इलाकों में 31 जुलाई और एक अगस्त को भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. तीन अगस्त तक समूचे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. इस दौरान लैंडस्लाइड और नदियों का जल स्तर बढ़ने की आशंका है.
मौसम का हाल
By
Published : Jul 31, 2021, 7:33 AM IST
|
Updated : Jul 31, 2021, 7:49 AM IST
शिमला: देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बारिश से भारी नुकसान हुआ है, जबकि उत्तराखंड में भी बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी है. पश्चिम-बंगाल में बारिश आफत बनकर बरसी है. यहां विभिन्न घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई है. जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं.
आज देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में बारिश होगी. कहीं, तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी बारिश आफत बनकर बरसी है. लाहौल घाटी में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. अभी भी कई पर्यटक लाहौल घाटी में फंसे हैं. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के मैदानी एवं मध्य पर्वतीय इलाकों में 31 जुलाई और एक अगस्त को भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. तीन अगस्त तक समूचे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. इस दौरान लैंडस्लाइड और नदियों का जल स्तर बढ़ने की आशंका है.