हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Weather Update of Himachal: उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार, जानें हिमाचल का हाल

अगले 24 घंटों के दौरान लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. पंजाब और हरियाणा को छोड़कर (Punjab, Haryana no relief from cold wave) उत्तर पश्चिम भारत में अगले 5-7 दिनों के दौरान तेज शीत लहर से कुछ राहत मिलने की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में आगामी 6 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने चार और पांच जनवरी को येलो अलर्ट का पूर्वानुमान जताया है.

Weather Update of Himachal
फोटो.

By

Published : Jan 3, 2022, 8:33 AM IST

Updated : Jan 3, 2022, 9:46 AM IST

शिमला:Weather Update of Himachal: पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के चलते पूरे उत्तर भारत (weather update north india) में कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में भी पारा गिर रहा है. हिमाचल में प्रदेश में आगामी 6 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने चार और पांच जनवरी को येलो अलर्ट का पूर्वानुमान जताया है. मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. हालांकि बारिश और बर्फबारी नहीं होने के बावजूद ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण चार जनवरी से न्यूनतम तापमान बढ़ने का अनुमान है. अगले 24 घंटों के दौरान लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. पंजाब और हरियाणा को छोड़कर (Punjab, Haryana no relief from cold wave) उत्तर पश्चिम भारत में अगले 5-7 दिनों के दौरान तेज शीत लहर से कुछ राहत मिलने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बने रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है.

वीडियो.

आईएमडी ने यह भी कहा कि अगले एक दिन में उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा और बाद के 3-4 दिनों में धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. इसलिए, 4 जनवरी से न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी अधिक सामान्य से काफी अधिक रहेगा.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 15°C 4°C
सोलन 18°C 3°C
हमीरपुर 18°C 8°C
मंडी 18°C 8°C
बिलासपुर 19°C 8°C
ऊना 20°C 9°C
कांगड़ा 17°C 8°C
सिरमौर 18°C 10°C
कुल्लू 16°C 8°C
चंबा 19°C 8°C
किन्नौर 7°C -1°C
लाहौल-स्पीति 3°C -2°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में माइनस 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तामपान ऊना जिले में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: Weather Update Of Himachal Pradesh: हिमाचल में और बढ़ेगी ठंड, आज बारिश और बर्फबारी की संभावना

Last Updated : Jan 3, 2022, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details