शिमला:देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान गुलाब कमजोर पड़ गया है लेकिन इसका असर दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में देखने को मिल रहा है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं.
आज महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. जबकि बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.