हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Weather Forecast: कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट...जानें हिमाचल का हाल - बारिश का अलर्ट

आज महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. जबकि बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में एक अक्टूबर तक मौसम खराब रहने के आसार जताए हैं. इस दौरान प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय भागों में बारिश हो सकती है.

मौसम
मौसम

By

Published : Sep 29, 2021, 8:05 AM IST

Updated : Sep 29, 2021, 8:30 AM IST

शिमला:देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान गुलाब कमजोर पड़ गया है लेकिन इसका असर दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में देखने को मिल रहा है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं.

आज महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. जबकि बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

वीडियो

वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में एक अक्टूबर तक मौसम खराब रहने के आसार जताए हैं. इस दौरान प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय भागों में बारिश हो सकती है.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 22°C 16°C
सोलन 29°C 18°C
हमीरपुर 33°C 23°C
मंडी 32°C 19°C
बिलासपुर 31°C 20°C
ऊना 35°C 23°C
कांगड़ा 29°C 19°C
सिरमौर 29°C 23°C
कुल्लू 31°C 18°C
चंबा 30°C 21°C
किन्नौर 23°C 10°C
लाहौल-स्पीति 23°C 10°C

ये भी पढ़ें:21 वर्षों से इस कारण बेकार पड़ी है करोड़ों की जमीन, फ्रांस की इंडस्ट्री को चुनौती देने का था लक्ष्य

Last Updated : Sep 29, 2021, 8:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details