हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Weather Forecast: देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार...हिमाचल में येलो अलर्ट - आज होगी बारिश

हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में 28 अगस्त तक भारी बारिश होने वाली है. मध्यवर्तीय और मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग शिमला (meteorological department shimla) ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की अपील की गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने भूस्खलन और नदियों में जल स्तर बढ़ने को लेकर भी चेतावनी जारी की है.

मौसम का हाल
मौसम का हाल

By

Published : Aug 26, 2021, 7:26 AM IST

शिमला:देश के कई हिस्सों में आज बारिश के आसार हैं. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, उत्तराखंड और बिहार के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश और असम के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य भारत और पश्चिमी तट पर हल्की बारिश की गतिविधि जारी रहने का अनुमान है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में 28 अगस्त तक भारी बारिश होने वाली है. मध्यवर्तीय और मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग शिमला (meteorological department shimla) ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की अपील की गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने भूस्खलन और नदियों में जल स्तर बढ़ने को लेकर भी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के निदेशक (director of meteorological department) सुरेन्द्र पाल ने कहा कि 28 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा. 29 अगस्त से 2 सितंबर तक प्रदेश में कम होगी बारिश और 2 सितंबर के बाद फिर मानसून सक्रिय होगा.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 23°C 16°C
सोलन 27°C 20°C
हमीरपुर 32°C 23°C
मंडी 32°C 21°C
बिलासपुर 32°C 23°C
ऊना 33°C 24°C
कांगड़ा 30°C 20°C
सिरमौर 29°C 23°C
कुल्लू 31°C 21°C
चंबा 31°C 21°C
किन्नौर 23°C 12°C
लाहौल-स्पीति 19°C 11°C

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: जानें कैसा रहेगा आपका आज का द‍िन

ABOUT THE AUTHOR

...view details