हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Weather Update of Himachal: हिमाचल प्रदेश ऐसा रहने वाला है मौसम, एक क्लिक पर जानें आज का तापमान - शिमला में बारिश

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी (rain in himachal) हुई, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. राजधानी में (rain in shimla) सुबह से ही आज आसमान में हल्के बादल छाए रहे और दोहपर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह तक बारिश की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिक (Weather Update of Himachal) संदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश हुई. बारिश के कारण तापमान में 1 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है.

Weather Update of Himachal
Weather Update of Himachal

By

Published : Mar 25, 2022, 8:53 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी (rain in himachal) हुई, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. राजधानी में (rain in shimla) सुबह से ही आज आसमान में हल्के बादल छाए रहे और दोहपर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह तक बारिश की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश हुई. बारिश के कारण तापमान में 1 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है.

आने वाले 24 घंटों में भी प्रदेश के किन्नौर, लाहौल स्पीति और चंबा में बारिश होने की आशंका है. प्रदेश में 25 मार्च के बाद मौसम साफ रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री ज्यादा चल रहा. मनाली में तापमान ने इस बार कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 2004 में मनाली में अधिकतम तापमान मार्च माह में 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, जिसके बाद अब इस साल मार्च माह में 27.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी तापमान में बढ़ोतरी हुई.

वीडियो.

बता दें पड़ोसी राज्यों में गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक पहाड़ों की तरफ (Weather Update of Himachal) आ रहे, लेकिन पहाड़ों पर भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही. प्रदेश में मार्च माह में इस बार गर्मी से लोग परेशान हो गए है. शिमला-मनाली सहित चंबा के पर्यटन स्थलों पर इस बार काफी गर्मी पड़ रही है.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 22°C 15°C
सोलन 32°C 13°C
हमीरपुर 33°C 13°C
मंडी 33°C 10°C
बिलासपुर 34°C 15°C
ऊना 36°C 15°C
कांगड़ा 31°C 13°C
सिरमौर 32°C 22°C
कुल्लू 27°C 8°C
चंबा 31°C 10°C
किन्नौर 16°C 3°C
लाहौल-स्पीति 8°C -1°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में माइनस 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details