हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Weather Update of Himachal: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, जानें हिमाचल का हाल - Yellow alert in Himachal

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर (weather update himachal) सक्रिय होने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो प्रदेश में 25 व 26 दिसंबर को भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. जिसके लिए येलो अलर्ट भी (Yellow alert in Himachal) जारी किया है. बता दें कि प्रदेश इन दिनों कड़कड़ाती ठंड की चपेट में है. यहां ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आलम यह है कि प्रदेश के कई जिलों में (Cold wave in himachal) तापमान माइनस डिग्री में जा पहुंचा है.

weather update of himachal pradesh
मौसम अपडेट

By

Published : Dec 25, 2021, 8:32 AM IST

शिमला:Weather Update of Himachal: उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके (weather update north india) की ठंड जारी है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में कई जगह तापमान माइनस में चला गया है. मौसम विभाग की मानें तो क्रिसमस के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड और बढ़ेगी. उत्तर भारत के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. लेह में न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच चुका है. मौसम विभाग के अनुसारउत्तराखंड, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आज हल्की बारिश हो सकती है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर (weather update himachal) सक्रिय होने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो प्रदेश में 25 व 26 दिसंबर को भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. जिसके लिए येलो अलर्ट भी (Yellow alert in Himachal) जारी किया है. बता दें कि प्रदेश इन दिनों कड़कड़ाती ठंड की चपेट में है. यहां ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आलम यह है कि प्रदेश के कई जिलों में (Cold wave in himachal) तापमान माइनस डिग्री में जा पहुंचा है.

वीडियो
जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 11°C 3°C
सोलन 19°C 3°C
हमीरपुर 18°C 5°C
मंडी 18°C 4°C
बिलासपुर 20°C 5°C
ऊना 23°C 5°C
कांगड़ा 17°C 4°C
सिरमौर 17°C 8°C
कुल्लू 17°C 3°C
चंबा 17°C 3°C
किन्नौर 9°C -4°C
लाहौल-स्पीति 2°C -7°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति जिले में माइनस 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तामपान ऊना जिले में 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: जब हुआ था अटल और मनाली का मिलन तो कविताओं से खिलखिलाया हर मन

ABOUT THE AUTHOR

...view details