हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HIMACHAL WEATHER UPDATE: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बढ़ने लगी ठंड, हिमाचल में भी लुढ़का पारा - Natural water resource

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) जिले सहित अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी है. वहीं, तापमान में गिरावट की वजह से प्राकृतिक जल स्रोतों (Natural water resource) का पानी जमने लगा है.

weather update of himachal pradesh on 22 nov 2021
फोटो.

By

Published : Nov 22, 2021, 8:39 AM IST

शिमला:HIMACHAL WEATHER UPDATE: उत्तर भारत (North India) के मैदानी इलाकों में ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है. वहीं, दक्षिण भारत (South India) के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में बाढ़ की वजह से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

वहीं, आंध्रा के कई जिलों में बारिश की वजह से करीब 31 लोगों की मौत (31 People died) हो गई है. वहीं, मौसम विभाग (Metrology department) का कहना है कि मौसम के बदलते मिजाज की वजह से मैदानी इलाकों में ठिठुरन (Cold in plain area) बढ़ना शुरू हो गई है. इसका असर दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में देखने को मिल रहा है.

वीडियो.

मौसम विभाग (Metrology department) के मुताबिक इस सप्ताह से मौसम के और अधिक सर्द होने की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में मौसम (Weather in himachal pradesh) अभी कुछ दिन साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 24 नवंबर तक बारिश या बर्फबारी (Rain or Snowfall) के कोई आसार नहीं है.

हिमाचल में मौसम शुष्क (Dry weather in himachal) बने रहने की वजह से न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में और गिरावट आ सकती है. लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) सहित प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड के प्रकोप से प्राकृतिक जल स्रोतों (Natural water resource) का पानी जमना शुरू हो गया है. जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 15°C 5°C
सोलन 21°C 4°C
हमीरपुर 25°C 6°C
मंडी 26°C 5°C
बिलासपुर 26°C 7°C
ऊना 27°C 8°C
कांगड़ा 21°C 11°C
सिरमौर 24°C 13°C
कुल्लू 22°C 2°C
चंबा 24°C 5°C
किन्नौर 12°C -1°C
लाहौल-स्पीति 10°C -5°C

ABOUT THE AUTHOR

...view details