हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Weather Update of Himachal: उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी, इन राज्यों में बारिश के आसार - हिमाचल में बर्फबारी

अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में बारिश और हिमपात की संभावना है. वहीं, आज हिमाचल प्रदेश में भी बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall in hp) की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में चार फरवरी (weather update of himachal) तक मौसम खराब बना रहेगा.

Weather Update of Himachal
हिमाचल मौसम अपडेट

By

Published : Feb 2, 2022, 8:05 AM IST

शिमला: Weather Update of Himachal: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तरी भारत में इन दिनों ठंड (cold wave in north india) का कहर जारी है. पारा गिरने से ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी राज्यों पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में आज बारिश के आसार हैं. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है.

अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में बारिश और हिमपात की संभावना है. वहीं, आज हिमाचल प्रदेश में भी बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall in hp) की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में चार फरवरी (weather update of himachal) तक मौसम खराब बना रहेगा.

हिमाचल मौसम अपडेट
जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 11°C 1°C
सोलन 20°C 4°C
हमीरपुर 18°C 8°C
मंडी 19°C 9°C
बिलासपुर 20°C 9°C
ऊना 19°C 10°C
कांगड़ा 19°C 9°C
सिरमौर 18°C 10°C
कुल्लू 19°C 9°C
चंबा 20°C 9°C
किन्नौर 5°C -1°C
लाहौल-स्पीति 4°C -3°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में माइनस -3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बिलासपुर और चंबा में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना और कुल्लू में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: आम बजट 2022: पर्वतमाला योजना से मजबूत होगा हिमाचल का मॉडर्न ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम

ABOUT THE AUTHOR

...view details