हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Weather Update of Himachal: देश के कई हिस्सों में आज बारिश के आसार, जानें हिमाचल का हाल - weather change in himachal

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में आज मौसम (weather update of himachal) खराब रहने की संभावना है. शिमला, किन्नौर और लाहौल स्पीति के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी (snowfall in shimla) हो सकती है, जबकि अन्य हिस्सों में मौसम साफ बना रहेगा. प्रदेश में 22 फरवरी को फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर पूरे प्रदेश में होगा.

Weather Update of Himachal
हिमाचल मौसम अपडेट.

By

Published : Feb 19, 2022, 7:24 AM IST

Updated : Feb 20, 2022, 8:02 AM IST

शिमला: Weather Update of Himachal: उत्तर भारत में अब ठंड का असर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. मौसम विभाग ने आज देश के कई हिस्सों में बारिश (alert for rain) की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में आज मौसम (weather update of himachal) खराब रहने की संभावना है. शिमला, किन्नौर और लाहौल स्पीति के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी (snowfall in shimla) हो सकती है, जबकि अन्य हिस्सों में मौसम साफ बना रहेगा. प्रदेश में 22 फरवरी को फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर पूरे प्रदेश में होगा.

हिमाचल मौसम अपडेट.
जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 17°C 7°C
सोलन 21°C 4°C
हमीरपुर 23°C 5°C
मंडी 21°C 4°C
बिलासपुर 24°C 6°C
ऊना 25°C 6°C
कांगड़ा 22°C 4°C
सिरमौर 19°C 9°C
कुल्लू 20°C 1°C
चंबा 20°C 4°C
किन्नौर 7°C -4°C
लाहौल-स्पीति 3°C -8°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में माइनस 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं IPS अरविंद दिग्विजय नेगी, जिन्हें NIA ने 'आतंकी कनेक्शन' के आरोप में किया गिरफ्तार

Last Updated : Feb 20, 2022, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details