हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Weather Forecast: आज इन राज्यों में भारी बारिश के आसार...जानें हिमाचल का हाल - मौसम विभाग हिमाचल प्रदेश

मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, केरल, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के मैदानी मध्यवर्ती इलाकों में 17 जुलाई तक येलो अलर्ट और 18 से 19 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम का हाल
मौसम का हाल

By

Published : Jul 16, 2021, 8:02 AM IST

शिमला: उत्तर भारत के सभी राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बारिश के आसार हैं. आज देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार में हल्ली बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, केरल, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के मैदानी मध्यवर्ती इलाकों में 17 जुलाई तक येलो अलर्ट और 18 से 19 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में भारी बारिश से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. आगामी 1 सप्ताह तक प्रदेश भर में मौसम खराब बना रहेगा और इस दौरान 18-19 जुलाई को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, प्रदेश में हो रही बारिश से तापमान में भी कमी आई है और जिससे मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

वीडियो
जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 24°C 18°C
सोलन 29°C 21°C
हमीरपुर 33°C 25°C
मंडी 34°C 23°C
बिलासपुर 33°C 25°C
ऊना 35°C 26°C
कांगड़ा 28°C 20°C
सिरमौर 27°C 24°C
कुल्लू 33°C 19°C
चंबा 33°C 22°C
किन्नौर 24°C 13°C
लाहौल-स्पीति 22°C 12°C

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 21 जुलाई तक खराब रहेगा मौसम, आगामी 3 दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details