शिमला: देश के कई हिस्सों में आज बारिश हो सकती है. ओडिशा में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. केरल के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार भी भारी बारिश हुई, जिसके चलते मौसम वैज्ञानिकों ने राज्य के छह उत्तरी जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. झारखंड, छत्तीसगढ़, सिक्किम पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.