शिमला: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बारिश का कहर जारी है. चेन्नई और उसके आसपास के इलाकों में आज यानी शुक्रवार को मुसलाधार बारिश की संभावना है. राज्य के 20 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, तेलंगाना के कुछ जिलों में हल्के से सामान्य बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के असर की वजह से बारिश की संभावना बन रही है.
हिमाचल प्रदेश में अभी मौसम के तेवर में कोई बदलाव नहीं होने वाला है. इस बीच तापमान में गिरावट का दौर लगातार जारी है. प्रदेश में शुक्रवार को मौसम साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 14 नवंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है.