शिमला: मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिमी भारत में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. देश की राजधानी दिल्ली में 14 जुलाई तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 13 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब और उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना है. हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 11-13 जुलाई के दौरान और राजस्थान में 12 जुलाई तक कुछ जगहों पर वर्षा होगी.
मध्य प्रदेश में करीब 10 दिनों के अंतराल के बाद मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई. केरल के वायनाड, कोझीकोड और मलप्पुरम जिलों के लिए रविवार को ऑरेंज अलर्ट और पालक्काड, त्रिशूर, इडुक्की तथा एर्नाकुलम जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.