शिमला: भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के उत्तरी राज्यों जैसे बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के अलावा उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार 11 से 13 अगस्त पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर उत्तर और पूर्वोत्तर राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है.
हिमाचल प्रदेश में फिर से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 12, 13 और 14 अगस्त को प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय भागों में भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इस दौरान भूस्खलन और नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका जताई है.