हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Weather Update of Himachal: इन राज्यों में बारिश की संभावना, जानें हिमाचल का हाल

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात (weather update of himachal pradesh) की संभावना है. 10 मार्च को प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश-बर्फबारी (weather update of himachal ) का पूर्वानुमान है. वहीं, मौसम विभाग प्रदेश के निचले इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई.

weather forecast of himachal
हिमाचल मौसम अपडेट

By

Published : Mar 10, 2022, 8:08 AM IST

शिमला: पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई राज्यों में बारिश या बूंदाबांदी जारी है. हालांकि उत्तर भारत में तापमान बढ़ गया है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. दक्षिण पूर्व राजस्थान, मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं, उत्तरखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है.

हिमाचल प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश-बर्फबारी (weather update of himachal pradesh) के आसार हैं. मौसम विभाग ने आज मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहौल स्पीति में एक-दो स्थानों में बारिश और बर्फबारी (weather update of himachal) का पूर्वानुमान है. बाकि भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है.

हिमाचल मौसम अपडेट
जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 16°C 8°C
सोलन 23°C 9°C
हमीरपुर 23°C 8°C
मंडी 21°C 9°C
बिलासपुर 24°C 11°C
ऊना 26°C 12°C
कांगड़ा 19°C 8°C
सिरमौर 20°C 11°C
कुल्लू 16°C 6°C
चंबा 21°C 11°C
किन्नौर 6°C -1°C
लाहौल-स्पीति 2°C -2°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में माइनस 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details