शिमला:हिमाचल प्रदेश में आगामी तीन दिन भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने शिमला ने प्रदेश के कई भागों में 5 और 6 सितंबर को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर व किन्नौर जिले में भारी बारिश हो सकती है.
इस दौरान नदियों के उफान पर होने और लैंडस्लाइड (weather update of himachal pradesh) की आशंका जताई गई है. जिसको देखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है. चंबा, कांगड़ा, शिमला व सिरमौर जिले में 5 सितंबर के लिए बाढ़ के खतरे को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. हालांकि रविवार को भी मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन शिमला (weather in shimla) सहित आसपास भागों धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए रहे. प्रदेश के कुछ एक हिस्सों में ही बारिश हुई है.