Weather Forecast: कई राज्यों में आज बारिश के आसार, जानें हिमाचल का हाल - बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग शिमला (Meteorological Department Shimla) ने शुक्रवार को प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है.
मौसम
By
Published : Nov 5, 2021, 7:07 AM IST
|
Updated : Nov 5, 2021, 8:07 AM IST
शिमला: पराली जलाये जाने से धुएं में तीव्र वृद्धि होने के बीच दिवाली पर आतिशबाजी पर सरकार द्वारा लगाये गये प्रतिबंध की अवहेलना की गई और बृहस्पतिवार को दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों का आसमान धुएं के गुबार से ढंक गया, जिसके चलते शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण ओडिशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश संभव है.
वीडियो
वहीं, हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग शिमला (Meteorological Department Shimla) ने शुक्रवार को प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल (Director of Meteorological Department Surendra Paul) ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान मौसम साफ बना रहा, लेकिन ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आई है और ठंड में बढ़ोतरी हुई है.
एक नजर डालते हैं प्रदेश के सभी जिलों पर कहां कितना तापमान है...