हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में क्या रहेगा आज मौसम का हाल, जानिए यहां

बुधवार मंगलवार को राजधानी शिमला समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा. आज सबसे अधिक तापमान हमीरपुर में रहेगा. वहीं, सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में रहेगा. साथ ही मौसम में बदलाव के चलते प्रदेश के ऊपरी इलाकों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

weather report of himachal pradesh
हिमाचल मौसम

By

Published : Oct 14, 2020, 8:04 AM IST

शिमला: बुधवार को राजधानी शिमला समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा. प्रदेश के ऊपरी इलाकों में सुबह व शाम के समय ठंड बढ़ने लगी है और न्यूनतम तापमान में दिन-प्रतिदिन गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी और कुछ हिस्सों में गिरावट दर्ज की जाएगी.

वहीं, निचले व मध्यवर्ती इलाकों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान हमीरपुर में रहेगा और सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में रहेगा.

  • राजधानी शिमला में आज अधिकतम तापमान 23.0°c और न्यूनतम तापमान 15.0 °c रहेगा.
  • बिलासपुर में अधिकतम तापमान 34.0°c और न्यूनतम तापमान 16.0 °c रहेगा.
  • चंबा में अधिकतम तापमान 31.0 °c और न्यूनतम तापमान 14.0 °c रहेगा.
  • हमीरपुर में अधिकतमा तापमान 34.0 और न्यूनतम तापमान 16.0 रहेगा.
  • कांगड़ा में अधिकतम तापमान 27.0 °c और न्यूनतम तापमान 16.0 °c रहेगा.
    वीडियो रिपोर्ट
  • किन्नौर में अधिकतम तापमान 23.0 °c और न्यूनतम तापमान 8.0 °c रहेगा.
  • कुल्लू में अधिकतम तापमान 30.0 °c और न्यूनतम तापमान 14.0 °c रहेगा.
  • लाहौल स्पीति में अधिकतम तापमान 22.0°c और न्यूनतम तापमान 7.0 °c रहेगा.
  • मंडी में अधिकतम तापमान 32.0 °c और न्यूनतम तापमान 14.0 °c रहेगा.
  • सिरमौर में अधिकतम तापमान 31.0 °c और न्यूनतम तापमान 19.0°c रहेगा.
  • सोलन में अधिकतम तापमान 30.0 °c और न्यूनतम तापमान 13.0 °c रहेगा.
  • ऊना में अधिकतम तापमान 36.0 °c और न्यूनतम तापमान 15.0 °c रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details