शिमला:हिमाचल प्रदेश में 18 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. हालांकि इस दौरान मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की है. विभाग की ओर से गुरुवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान कुछ एक स्थानों पर ही बारिश हुई है, जबकि अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा.
इस दौरान शिमला, कुल्लू, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सोलन जिलों के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी भी जारी की गई है. बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में रहेगा. ऊना में अधिकतम तापमान 34.0°c और ऊना में न्यूनतम तापमान 25.0°c दर्ज किया जा सकता है.