हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्फबारी के बाद मौसम हुआ साफ, लोगों ने ली राहत की सांस - किन्नौर मौसम

जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बर्फबारी से शनिवार को क्षेत्रीय निवासियों को राहत मिली है. मौसम साफ रहने से लोगों ने अपने रोजमर्रा के काम करना शुरू कर दिया और बाजारों में भी चहल-पहल देखने को मिल रही है.

weather news kinnaur
सड़क और पेड़ों पर जमी बर्फ

By

Published : Jan 18, 2020, 2:21 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले कई दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है. जिससे पूरा क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है, लेकिन शनिवार को मौसम साफ रहा और लोगों ने अपने रोजमर्रा के काम करना शुरू कर दिया.

हिमपात की वजह से जिला के कई क्षेत्रों में 10 दिन से बिजली नहीं है और सड़क मार्ग भी बंद है, जिससे स्थानीय लोगों को कठिन परिस्थितियों में जीवन जीना पड़ रहा है. साथ ही जिला के बागवानों ने अपने बगीचों में जाकर सेब के पेड़ों से बर्फ गिराने का काम भी शुरू कर दिया है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: सराज में बने इग्लू को सैलानियों का इंतजार, युवाओं ने CM जयराम से लगाई मदद की गुहार

भारी बर्फभारी के बाद किन्नौर में जैसे ही मौसम साफ हो रहा है लोग अपने रुके हुए काम करना शुरू कर देते हैं. शनिवार को जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी बाजार की तरफ चहल-पहल देखने को मिली और व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें खोलना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details