किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले कई दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है. जिससे पूरा क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है, लेकिन शनिवार को मौसम साफ रहा और लोगों ने अपने रोजमर्रा के काम करना शुरू कर दिया.
हिमपात की वजह से जिला के कई क्षेत्रों में 10 दिन से बिजली नहीं है और सड़क मार्ग भी बंद है, जिससे स्थानीय लोगों को कठिन परिस्थितियों में जीवन जीना पड़ रहा है. साथ ही जिला के बागवानों ने अपने बगीचों में जाकर सेब के पेड़ों से बर्फ गिराने का काम भी शुरू कर दिया है.