शिमला: प्रदेश में 18 फरवरी से मौसम करवट बदलने जा रहा है. इस दिन ऊपरी क्षेत्रों में भी बारिश और बर्फबारी होगी. प्रदेश में 22 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा, जबकि 20 फरवरी को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होगी.
बता दें कि मौसम विभाग ने 18 फरवरी से 22 फरवरी तक आठ जिलो में येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और चंबा जिला में भारी बारिश के साथ ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है.
रविवार को राजधानी शिमला में आसमान में हल्के बादल छाए रहे और दिन भर ठंडी हवाएं चलती रही. जिससे क्षेत्र में ठंड का माहौल हो गया है. शिमला में दिन को तापमान 9 डिग्री तो शाम को तापमान 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. केलांग में तापमान माइन्स 4.7 रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें:नशे के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, 9500 मिली.लीटर अवैध देशी शराब बरामद
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 19 से 22 फरवरी तक मौसम खराब बना रहेगा, जबकि 20 फरवरी को आठ जिलों में भारी बारिश और हवाएं चलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान मौसम साफ रहेगा और कही भी बारिश और बर्फबारी दर्ज नहीं की गई है.