हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में इस दिन होगी बारिश और बर्फबारी, मौसम विभाग ने 22 नवम्बर के लिए जारी किया येलो अलर्ट - snowfall shimla

प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी को लेकर चेतवानी जारी की गई है. इसके अलावा शिमला में तापमान 7.3 डिग्री, जबकि केलांग में माइनस 3.9 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 20, 2019, 8:05 PM IST

शिमला: प्रदेश में आगले तीन दिनों तक निचले क्षेत्रों में भारी बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी को लेकर चेतवानी जारी की गई है. 22 नवंबर को प्रदेश में येलो अलर्ट जारी करने के साथ 23 और 26 नवम्बर को मौसम खराब रहने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है.

बता दें कि मौसम विभाग के तरफ से शुक्रवार को शिमला, सोलन, किन्नौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, लाहौल स्पीति में भारी बारिश और बर्फबारी की आंशका जताई गई है, जबकि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा जैसे मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है.

बुधवार को भी राजधानी सहित कई क्षेत्रों में आसमान में हल्के बादल छाए रहे. धूप न खिलने के कारण ठंड बढ़ गई है. शिमला में तापमान 7.3 डिग्री, जबकि केलांग में माइनस 3.9 डिग्री दर्ज किया गया है.

वीडियो.

मौसम विभाग निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में गुरुवार से मौसम खराब होगा. वहीं, शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details