शिमला:प्रदेश में 7 दिसंबर से फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. प्रदेश में मध्यवर्ती क्षेत्रों और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान ऊंचाई वाले हिस्सों में जहां बर्फबारी हो सकती है. वहीं, निचले क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, जबकि 8 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा.
वहीं, 9 दिसंबर को भी मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही बारिश और बर्फबारी होगी. शनिवार को शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहा. हालांकि, कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है. वहीं, रविवार को भी मौसम साफ बने रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.
वहीं, आज प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में रहेगा और सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति रहेगा. आज जिला ऊना में 24°c अधिकतम और न्यूनतम 9°c तापमान दर्ज किया जा सकता है. वहीं, जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में आज अधिकतम तापमान 4°c और न्यूनतम तापमान 0°c दर्ज किया जा सकता है.
राजधानी शिमला में आज अधिकतम तापमान 15°c और न्यूनतम तापमान 7°c रहेगा.
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 22°c और न्यूनतम तापमान 9°c रहेगा.
चंबा में अधिकतम तापमान 19°c और न्यूनतम तापमान 8°c रहेगा.
हमीरपुर में अधिकतम तापमान 22°c और न्यूनतम तापमान 9°c रहेगा.