शिमला:हिमाचल में मौसम का सबसे भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. बर्फबारी के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पर्वतीय इलाकों में अनेक सड़कों के अवरुद्ध होने से परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है. प्रदेश में गुरुवार को दो नेशनल हाइवे और 227 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही.
आज मौसम साफ रहने का अनुमान
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात और मैदानों में बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार से राज्य भर में मौसम के साफ रहने का अनुमान है. आगामी दो दिसंबर तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी नहीं होगी.
वहीं, आज प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में रहेगा और सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति रहेगा. आज जिला ऊना 21°c अधिकतम और न्यूनतम 8°c तापमान दर्ज किया जा सकता है. वहीं, जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में आज अधिकतम तापमान 0.0°c और न्यूनतम तापमान -3°c दर्ज किया जा सकता है.
जिलेवार मौसम का हाल
राजधानी शिमला में आज अधिकतम तापमान 11°c और न्यूनतम तापमान 3°c रहेगा.
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 20°c और न्यूनतम तापमान 9°c रहेगा.
चंबा में अधिकतम तापमान 16°c और न्यूनतम तापमान 7°c रहेगा.