हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में कहां कैसा रहेगा मौसम, जानिए यहां

बर्फबारी के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पर्वतीय इलाकों में अनेक सड़कों के अवरुद्ध होने से परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात और मैदानों में बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार से राज्य भर में मौसम के साफ रहने का अनुमान है.

मौसम का हाल
मौसम का हाल

By

Published : Nov 27, 2020, 10:40 AM IST

Updated : Nov 27, 2020, 10:49 AM IST

शिमला:हिमाचल में मौसम का सबसे भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. बर्फबारी के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पर्वतीय इलाकों में अनेक सड़कों के अवरुद्ध होने से परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है. प्रदेश में गुरुवार को दो नेशनल हाइवे और 227 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही.

आज मौसम साफ रहने का अनुमान

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात और मैदानों में बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार से राज्य भर में मौसम के साफ रहने का अनुमान है. आगामी दो दिसंबर तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी नहीं होगी.

वहीं, आज प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में रहेगा और सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति रहेगा. आज जिला ऊना 21°c अधिकतम और न्यूनतम 8°c तापमान दर्ज किया जा सकता है. वहीं, जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में आज अधिकतम तापमान 0.0°c और न्यूनतम तापमान -3°c दर्ज किया जा सकता है.

जिलेवार मौसम का हाल

राजधानी शिमला में आज अधिकतम तापमान 11°c और न्यूनतम तापमान 3°c रहेगा.

बिलासपुर में अधिकतम तापमान 20°c और न्यूनतम तापमान 9°c रहेगा.

चंबा में अधिकतम तापमान 16°c और न्यूनतम तापमान 7°c रहेगा.

हमीरपुर में अधिकतम तापमान 20°c और न्यूनतम तापमान 9°c रहेगा.

कांगड़ा में अधिकतम तापमान 12°c और न्यूनतम तापमान 5°c रहेगा.

किन्नौर में अधिकतम तापमान 1°c और न्यूनतम तापमान -1°c रहेगा.

वीडियो

कुल्लू में अधिकतम तापमान 11°c और न्यूनतम तापमान 4°c रहेगा.

लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान 0.0°c और न्यूनतम तापमान -3°c रहेगा.

मंडी में अधिकतम तापमान 16°c और न्यूनतम तापमान 8°c रहेगा.

सिरमौर में अधिकतम तापमान 18°c और न्यूनतम तापमान 10°c रहेगा.

सोलन में अधिकतम तापमान 16°c और न्यूनतम तापमान 6°c रहेगा.

ऊना में अधिकतम तापमान 21°c और न्यूनतम तापमान 8°c रहेगा.

Last Updated : Nov 27, 2020, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details