शिमला: प्रदेश के 7 जिलों में आज भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई थी जबकि कुल्लू और लाहौल समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई थी. मौसम विभाग का अनुमान है कि 26 नवंबर तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने जिन 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है उनमें चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले शामिल हैं. इनमें से मंडी और कांगड़ा जिले के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. जबकि किन्नौर से लेकर लाहौल स्पीति और कुल्लू, शिमला, चंबा के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है.
वहीं, आज प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में रहेगा और सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में रहेगा. आज जिला ऊना 22°c अधिकतम और न्यूनतम 8°c तापमान दर्ज किया जा सकता है.
राजधानी शिमला में आज अधिकतम तापमान 11°c और न्यूनतम तापमान 1°c रहेगा.
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 18°c और न्यूनतम तापमान 9°c रहेगा.
चंबा में अधिकतम तापमान 14°c और न्यूनतम तापमान 7°c रहेगा.
हमीरपुर में अधिकतम तापमान 18°c और न्यूनतम तापमान 8°c रहेगा.