हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में कहां कैसा रहेगा मौसम, जानिए यहां - कांगड़ा में न्यूनतम तापमान

हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में आज बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले शामिल हैं. इनमें से मंडी और कांगड़ा जिले के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है.

मौसम का हाल
मौसम का हाल

By

Published : Nov 25, 2020, 7:49 AM IST

शिमला: प्रदेश के 7 जिलों में आज भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई थी जबकि कुल्लू और लाहौल समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई थी. मौसम विभाग का अनुमान है कि 26 नवंबर तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

इन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने जिन 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है उनमें चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले शामिल हैं. इनमें से मंडी और कांगड़ा जिले के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. जबकि किन्नौर से लेकर लाहौल स्पीति और कुल्लू, शिमला, चंबा के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है.

वीडियो

वहीं, आज प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में रहेगा और सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में रहेगा. आज जिला ऊना 22°c अधिकतम और न्यूनतम 8°c तापमान दर्ज किया जा सकता है.

राजधानी शिमला में आज अधिकतम तापमान 11°c और न्यूनतम तापमान 1°c रहेगा.

बिलासपुर में अधिकतम तापमान 18°c और न्यूनतम तापमान 9°c रहेगा.

चंबा में अधिकतम तापमान 14°c और न्यूनतम तापमान 7°c रहेगा.

हमीरपुर में अधिकतम तापमान 18°c और न्यूनतम तापमान 8°c रहेगा.

कांगड़ा में अधिकतम तापमान 11°c और न्यूनतम तापमान 7°c रहेगा.

किन्नौर में अधिकतम तापमान 2°c और न्यूनतम तापमान -2°c रहेगा.

कुल्लू में अधिकतम तापमान 12°c और न्यूनतम तापमान 6°c रहेगा.

लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान 1°c और न्यूनतम तापमान -3°c रहेगा.

मंडी में अधिकतम तापमान 16°c और न्यूनतम तापमान 7°c रहेगा.

सिरमौर में अधिकतम तापमान 17°c और न्यूनतम तापमान 10°c रहेगा.

सोलन में अधिकतम तापमान 18°c और न्यूनतम तापमान 7°c रहेगा.

ऊना में अधिकतम तापमान 22°c और न्यूनतम तापमान 8°c रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details