शिमला: प्रदेश में सीजन की हुई पहली बर्फबारी के चलते ठंड ने दस्तक दे दी है. राज्य के कई हिस्सों में हुई बर्फबारी और बारिश से तापमान में गिरावट आई है. जिला शिमला के ऊपरी इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी से एचआरटीसी की बसों के पहियों पर ब्रेक लगा दी है. रोहडू लाईन व चौपाल नेरवा लाइन पर मार्ग बंद होने से निगम के 25 के करीब रूट प्रभावित हुए हैं.
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान जहां सबसे ज्यादा बर्फबारी सांगला में हुई है. वहीं, शिमला के कुमारसैन में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. सांगला में 25 सेंटीमीटर बर्फ रिकॉर्ड की गई, जबकि कुमारसैन में 41 मिलीलीटर बारिश हुई है.
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान आज बिलासपुर और ऊना में रहेगा और सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में रहेगा. आज जिला ऊना और बिलासपुर में 25°c अधिकतम तापमान दर्ज किया जा सकता है.
राजधानी शिमला में आज अधिकतम तापमान 15°c और न्यूनतम तापमान 2°c रहेगा.
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 25°c और न्यूनतम तापमान 8°c रहेगा.
चंबा में अधिकतम तापमान 21°c और न्यूनतम तापमान 7°c रहेगा.
हमीरपुर में अधिकतम तापमान 25°c और न्यूनतम तापमान 8°c रहेगा.