शिमला:पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में आज से मौसम करवट बदलेगा. 16 नवंबर तक कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. 14 नवम्बर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा, जबकि 15 और 16 नवंबर को प्रदेश भर में मौसम खराब बना रहेगा.प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में रहेगा और सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में रहेगा. आज जिला ऊना में 29°c अधिकतम तापमान दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लाहौल स्पीति में -2°c न्यूनतम तापमान रहेगा.
राजधानी शिमला में आज अधिकतम तापमान 19°c और न्यूनतम तापमान 9°c रहेगा.
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 27°c और न्यूनतम तापमान 9°c रहेगा.
चंबा में अधिकतम तापमान 24°c और न्यूनतम तापमान 7°c रहेगा.
हमीरपुर में अधिकतम तापमान 27°c और न्यूनतम तापमान 9°c रहेगा.
कांगड़ा में अधिकतम तापमान 20°c और न्यूनतम तापमान 10°c रहेगा.