शिमला: प्रदेश में मानसून शुरू हो चुका है. मौसम विभाग शिमला 18 अगस्त तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की संभावाना जताई गई है. हिमाचल में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है.
मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में 20 अगस्त तक मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई है. अगले दो दिन कुछ एक स्थानों पर ही बारिश होगी, लेकिन 17 और 18 अगस्त को भारी बारिश को लेकर प्रदेश भर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है.
राजधानी शिमला में मंगलवार को अधिकतम तापमान 24°c और न्यूनतम तापमान 18°c रहने वाला है. कुल्लू में अधिकतम तापमान 33°c और न्यूनतम तापमान 23°c रहेगा. चंबा में अधिकतम तापमान 33°c और न्यूनतम तापमान 23°c रहेगा. केलांग में अधिकतम तापमान 28°c और न्यूनतम तापमान 14°c रहेगा. ऊना में अधिकतम तापमान 35°c रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 26°c रहने वाला है. सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 32°c और न्यूनतम तापमान 24°c रहेगा.
सोलन में अधिकतम तापमान 30°c और न्यूनतम तापमान 22°c रहेगा. बिलासपुर में अधिकतम तापमान 31°c, जबकि न्यूनतम तापमान 25°c रहेगा. धर्मशाला में अधिकतम तापमान 28°c और न्यूनतम तापमान 18°c रहेगा. नाहन में अधिकतम तापमान 28°c और न्यूनतम तापमान 24°c रहने वाला है. वहीं, हमीरपुर में अधिकतम तापमान 31°c जबकि न्यूनतम तापमान 25°c रहेगा. कल्पा में अधिकतम तापमान 25°c और न्यूनतम तापमान 16°c रहेगा.
ये भी पढ़ें:ब्रेकिंग: कोर्ट के आदेशों के बाद HPU ने रद्द की यूजी के छठे समेस्टर की 18 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं