शिमला:हिमाचल प्रदेश में आगामी तीन दिन बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग की ओर से 12 जुलाई तक मौसम खराब रहने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ ही भूस्खलन की संभावना जताई है.
बारिश होने से तापमान में कमी आएगी और मैदानी इलाकों में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. साथ ही मानसून अब हिमाचल में रफ्तार पकड़ने लगा है, जिससे आगामी दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा.
राजधानी शिमला में शनिवार को अधिकतम तापमान 24°c और न्यूनतम तापमान 18°c रहने वाला है. कुल्लू में अधिकतम तापमान 32°c और न्यूनतम तापमान 20°c रहेगा. चंबा में अधिकतम तापमान 30°c और न्यूनतम तापमान 21°c रहेगा.