शिमला:भारत के मैदानी इलाकों में इन दिनों जहां भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं, देवभूमि हिमाचल में जून महीने में भी मौसम का मिजाज ठंडा चल रहा है. हिमाचल में फिलहाल बारिश और ओलावृष्टि से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों और ऊंचाई वाले इलाकों में 14 जून तक मौसम खराब बना रहेगा.
मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतवानी जारी की गई है. शिमला, सोलन सिरमौर और मंडी में ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है. बुधवार को सुंदरनगर, धर्मशला, कल्पा, बिलासपुर, चंबा में बारिश रिकॉर्ड की गई.
राजधानी शिमला में रविवार को अधिकतम तापमान 25°c और न्यूनतम तापमान 18°c रहने वाला है. कुल्लू में अधिकतम तापमान 31°c और न्यूनतम तापमान 17°c रहेगा. सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 32°c और न्यूनतम तापमान 19°c रहेगा.