शिमला: भारत के मैदानी इलाकों में इन दिनों जहां भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं, देवभूमि हिमाचल में जून महीने में भी मौसम का मिजाज ठंडा चल रहा है. प्रदेश में जून महीने में जम कर बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई है. राजधानी शिमला में बारिश ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शिमला में 24 घंटों के दौरान 74.4 मिलीलीटर बारिश हुई है. प्रदेश में आठ जून तक मौसम खराब बना रहेगा, जबकि उसके बाद दो दिन मौसम साफ रहेगा.
बता दें कि प्रदेश में बीते दिनों मौसम साफ होने से तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. जिससे लोग गर्मी से परेशान हो गए थे, लेकिन प्रदेश में हो रही बारिश से तापमान में काफी गिरावट आ गई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में बारिश का क्रम अभी जारी रह सकता है. साथ ही विभाग ने तूफान और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है.