हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में कहां कैसा रहेगा मौसम, जानिए यहां - मौसम खराब

कुल्लू में अधिकतम तापमान 29°c और न्यूनतम तापमान 16°c रहेगा. सोलन में अधिकतम तापमान 27°c और न्यूनतम तापमान 14°c रहेगा. बिलासपुर में अधिकतम तापमान 37°c, जबकि न्यूनतम तापमान 21°c दर्ज किया जाएगा.

himachal weather forecast
हिमाचल मौसम

By

Published : Jun 1, 2020, 8:19 AM IST

शिमला:प्रदेश में 6 जून तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है. सोमवार को मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को भी राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जमकर बारिश हुई.

गौर रहे कि पूरे प्रदेश भर में खराब मौसम के चलते शिमला का तापमान 17 डिग्री पहुंच गया है. ऊना में जहां दो दिन पहले तापमान 42 डिग्री पहुंच गया था, वहीं रविवार को 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा अन्य जिलों में भी 18 डिग्री तक तापमान में गिरावट आई है.

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है. 33 साल बाद सुंदरनगर में इतनी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. वहीं, राजधानी शिमला में भी साल 1999 के बाद 31 मई 2020 में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है.

वीडियो

राजधानी शिमला में सोमवार को अधिकतम तापमान 24°c और न्यूनतम तापमान 13°c रहने वाला है. धर्मशाला में अधिकतम तापमान 28°c, जबकि न्यूनतम तापमान 16°c रहेगा. कुल्लू में अधिकतम तापमान 29°c और न्यूनतम तापमान 16°c रहेगा.

प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में रहने वाला है. लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान 17°c और न्यूनतम तापमान 04°c रहेगा. ऊना में अधिकतम तापमान 39°c रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 19°c रहने वाला है.

सोलन में अधिकतम तापमान 27°c और न्यूनतम तापमान 14°c रहेगा. बिलासपुर में अधिकतम तापमान 37°c, जबकि न्यूनतम तापमान 21°c रहेगा. हमीरपुर में अधिकतम तापमान 37°c और न्यूनतम तापमान 21°c रहेगा.

ये भी पढ़ें:फार्मा हब में हो रहा पहले की तरह काम, प्रवासी मजदूरों के जाने से नहीं पड़ा फर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details