शिमला में मंगलवार को अधिकतम तापमान 16°c रहने वाला है. वहीं, न्यूनतम तापमान 7°c रहेगा. वहीं, कुल्लू में अधिकतम तापमान 20°c दर्ज किया जाएगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 8°c रहेगा. मंडी में अधिकतम तापमान 22°c और न्यूनतम तापमान 8°c रहेगा. प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में रहने वाला है. लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान 3°c और न्यूनतम तापमान -4°c रहने वाला है.
हिमाचल में कहां कैसा रहेगा मौसम, जानिए यहां
देश में सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में रहने वाला है. लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान 3°c और न्यूनतम तापमान -4°c रहेगा. प्रदेश में ऊना में सबसे अधिक तापमान रहने वाला है. ऊना में अधिकतम तापमान 29°c रहेगा.
प्रदेश में ऊना में सबसे अधिक तापमान रहने वाला है. ऊना में अधिकतम तापमान 29°c रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 11°c रहने वाला है. हमीरपुर में अधिकतम तापमान 26°c रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 14°c रहने वाला है. वहीं, कांगड़ा में अधिकतम तापमान 20°c रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 9°c रहने वाला है. किन्नौर में अधिकतम तापमान 10°c रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान -1°c रहने वाला है.
ये भी पढ़ें:कोरोना का कहर: शिमला की सीमाएं सील, आने-जाने पर रोक, इन परिस्थितियों में बनेंगे कर्फ्यू पास