हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश में एक सप्ताह साफ रहेगा मौसम, बर्फबारी से तापमान में दर्ज की गई गिरावट - शिमला न्यूज

बीते 24 घंटों के दौरान लाहौल स्पीति के ऊपरी इलाकों में डेढ़ फीट तक बर्फबारी हो चुकी है. हालांकि, मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई थी लेकिन आज मौसम साफ बना रहा.

Weather forecast in himachal
हिमाचल मौैसम

By

Published : Nov 3, 2020, 7:57 PM IST

शिमला:पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बाद तापमान में काफी गिरावट आई है. केलांग में जहां तापमान माइनस में चला गया है. वहीं, निचले क्षेत्रों में भी दो से चार डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे ठंड में भी इजाफा हुआ है.

केलांग सहित ऊपरी क्षेत्रों में सोमवार को बर्फबारी हुई है. बीते 24 घंटों के दौरान लाहौल स्पीति के ऊपरी इलाकों में डेढ़ फीट तक बर्फबारी हो चुकी है. हालांकि, मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई थी लेकिन आज मौसम साफ बना रहा. मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने और कुछ स्थानों पर ही बारिश की संभावना जताई है.

वीडियो रिपोर्ट

ऐसे में इस बार किसानो को गेहूं और रवि की फसलों की बिजाई के लिए इंतजार करना पड़ेगा. वहीं, मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी हुई है और केलांग में तापमान माइनस 5 डिग्री पहुंच गया है. पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते निचले इलाकों में भी तापमान में गिरावट आई है.

मनमोहन सिंह ने कहा कि आगमी दिनों में मौसम साफ बना रहेगा और बारिश की कम संभावना है. किसानों को रवि की फसलों को बुवाई के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. बता दें कि हिमाचल में खेती बारिश पर ही ज्यादातर निर्भर करती है. इस साल पहले ही बारिश कम हुई है जिससे मक्की की फसल को नुकसान हुआ है. अक्टूबर महीने में भी इस बार बारिश नहीं हुई है. ऐसे में इस बार गेंहू की फसलों की बिजाई के लिए किसानों को इंतजार करना होगा.

ऊपरी क्षेत्रों में ये रहा तापमान

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद केलांग में तापमान में 7 डिग्री तक कमी आई है. केलांग में मंगलवार को तापमान माइनस 5°c रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा न्यूनतम तापमान में अन्य क्षेत्रों में भी कमी आई है. मनाली में 2.3°c, सुंदरनगर में 8.3°c, कल्पा में 1.1°c, ऊना में 9.8°c, मंडी में 10°c, भुंतर में 7°c तापमान रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें-लाहौल घाटी में हुई बर्फबारी से किसानों के खिले चेहरे, पर्यटक परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details