शिमला:राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. हालांकि बीच में हल्की धूप भी निकल रही है लेकिन बादलों से ठंड में इजाफा हो गया है. मौसम विभाग ने 31 दिसंबर से बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है लेकिन मौसम ने सोमवार से ही करवट बदलना शुरू कर दिया है.
बता दें कि शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में 15 दिसंबर को बर्फबारी हुई थी जिसके बाद लोगों को क्रिसमस पर बर्फबारी की उम्मीद थी लेकिन उस दौरान मौसम साफ बना रहा. मौसम विभाग की चेतवानी के बाद अब नए साल पर बर्फबारी होने की उम्मीद जगी है. प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान माइनस में चल रहा है और आने वाले समय में बर्फबारी होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.