हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में मौसम लेगा करवट, 16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना - हिमाचल की हिंदी खबरें

हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट (Weather Forecast in Himachal) बदलने वाला है. भले ही पिछले तीन दिनों से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली रही, लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होने वाला है. ऐसे में एक बार फिर प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की (Rain and snowfall in Himachal) संभावना है.

Weather Forecast in Himachal
हिमाचल में मौसम

By

Published : Jan 15, 2022, 1:27 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज (Weather Forecast in Himachal) बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 16 और 17 जनवरी को मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना (Rain and snowfall in Himachal) जताई है.

बीते दिन प्रदेश के कई हिस्सों हुई बारिश और बर्फबारी के चलते लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. बारिश-बर्फबारी के चलते प्रदेश में बीते 12 दिनों के भीतर 46 लोगों की मौत हुई है. अधिकतर (Problems due snowfall in Himachal) मौत सड़क दुर्घटनाओं के चलते हुई है. बारिश और बर्फबारी से 49 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान भी हुआ है.

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में माइनस 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना और बिलासपुर में 20 डिग्री सेल्सियस किया गया है. इसके अलावा हमीरपुर में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें : शिमला में दुकानें खोलने के समय में प्रशासन ने किया बदलाव, डीसी ने जारी किए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details