हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अलर्ट के बाद भी हिमाचल में नहीं हुई बारिश, मौसम विभाग के निदेशक ने कही ये बात - rain in himachal

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान कुछ एक स्थानों पर ही बारिश हुई है. सोमवार को कुछ एक स्थानों पर ही बारिश हुई है और मंगलवार को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी की गया है और कई हिस्सों में भारी की आशंका है.

rain in himachal
हिमाचल में बारिश

By

Published : Jul 20, 2020, 10:24 PM IST

शिमलाःप्रदेश में मौसम विभाग की ओर से सोमवार को भारी बारिश होने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन प्रदेश कुछ एक स्थानों पर ही हल्की बारिश हुई जबकि अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहा. वहीं, शिमला में दिन भर आसमान में बादलों को आंख-मिचौली जारी रही.

हालांकि मौसम विभाग की ओर से दो दिन के लिए अलर्ट जारी किया गया था. मंगलवार को भी येलो अलर्ट जारी किया गया है और अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 25 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान कुछ एक स्थानों पर ही बारिश हुई है. सोमवार को कुछ एक स्थानों पर ही बारिश हुई है और मंगलवार को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी की गया है और कई हिस्सों में भारी की आशंका है. उन्होंने कहा कि इस दौरान भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने की संभावना भी है.

बता दें कि प्रदेश में मानसून धीमा चल रहा है. जुलाई महीने में सामान्य से भी कम बारिश हो रही है. हालांकि मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है, लेकिन कुछ एक स्थानों पर ही बारिश हुई है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के समय का कूड़ा शुल्क वसूलें या माफ करें! चुनावों की वजह से असमंजस में नगर परिषद हमीरपुर

ये भी पढ़ें-108 एंबुलेंस सेवा में बदली जाएंगी 38 एंबुलेंस, जानें जयराम कैबिनेट के अहम फैसले

ABOUT THE AUTHOR

...view details