शिमलाः प्रदेश में अगले दो दिन जम कर बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से 17 और 18 अगस्त को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. कुल्लू, चंबा, किन्नौर, लाहौल स्पीति को छोड़ कर अन्य सभी हिस्सों में इस दौरान बारिश होने की संभावना जताई गई है.
वहीं, रविवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई है. राजधानी में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और दोहपर बाद बूंदाबांदी होती रही और धुंध छाई रही. वहीं, अगले दो दिनों में बारिश होने से लैंडस्लाइड होने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बारिश हुई है. देर रात शिमला, मंडी, धर्मशाला, कांगड़ा में बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश पांवटा साहिब में 93 मिलीलीटर बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि अगले दो दिन प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.