शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आगामी दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लु, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में 17 और 18 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश में इस दिन हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी - भारी बारिश की चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा है कि 17 और 18 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है. इसके मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
![हिमाचल प्रदेश में इस दिन हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4154069-thumbnail-3x2-img.jpg)
मनमोहन सिंह, निदेशक, मौसम विभाग
मनमोहन सिंह, निदेशक, मौसम विभाग
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा किआगामी दो दिन प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर चेतावनी भी जारी की गई है. 19 अगस्त के बाद बारिश में थोड़ी कमी आएगी लेकिन 24 अगस्त से फिर मानसून सक्रिय होने की संभावना है.