शिमलाः पहाड़ों पर मौसम ने फिर करवट बदली है. राजधानी में सुबह से जहां आसमान में बादल छाए रहे. वहीं, दोहपर बाद तेज गर्जना के साथ बारिश और ओलावर्ष्टि शुरू हो गई है. मौसम के बदले मिजाज से तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई है.
शहर में ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया है और ठंड में भी इजाफा हो गया है. वहीं, ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो रही है. विभाग की ओर से शाम तक शिमला, सोलन, सिरमौर में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. वहीं, सोमवार से प्रदेश भर में मौसम साफ रहने की आशंका जताई गई है.
प्रदेश में 26 फरवरी तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. जबकि 27 से 29 फरवरी तक फिर मौसम के बदलने की संभावना है. इस दौरान 28 और 29 फरवरी को कई क्षेत्रों में भारी बारिश और कुछ स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है.
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि शिमला सोलन सिरमौर में रविवार मौसम खराब रहेगा और कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बारिश हो सकती है. शिमला में बारिश शुरू हो गई है और देर शाम तक मौसम साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी तीन दिन आसमान बिल्कुल साफ रहेगा जबकि 27 फरवरी से फिर मौसम करवट बदल सकता है और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.
शिमला में 5.4 डिग्री जबकि केलांग में माईनस 7.3 डिग्री रहा तापमान
बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को शिमला में तापमान 5.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि केलांग में तापमान माइन्स 7.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा मनाली में 0.6, डलहौजी में 5.2, नाहन में 12 डिग्री सेल्सियस जबकि धर्मशाला में 7.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. आगामी दिनों में मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.